74 किसानों को चने का बीज वितरित
- Bijarniya
- Oct 17, 2016
- 1 min read
किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे ग्रामखिरवा के मुख्य बस स्टैंड पर शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसान महा पंचायत का आयोजन फुलेरा तहसील अध्यक्ष बनवारी लाल कुड़ी की अध्यक्षता में हुआ। कुड़ी ने फसल बीमा के लिए किसान एकजुटता दिखाते हुए आरपार की लड़ाई लडऩे पर जोर दिया और कहा कि फुलेरा तहसील में करीब 450 करोड़ रुपए फसल बीमा कंपनियां दबाए बैठी है। किसानों की फसलें अंधड़, ओलावृष्टि बारिश से हाल ही नष्ट हो चुकी है। जयपुर जिले को नहरों से जोडऩे के लिए किसानों को एकजुट रहकर संघर्ष करना चाहिए। किसान सभा के दौरान बिरदाराम जाखड, नारायण राम धासल, राजेश देशवाल, रामेश्वर जाट, हंसराज सुंडा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। खिरवा इकाई का गठन किया गया। इसमें छीतरमल यादव को अध्यक्ष, लालाराम यादव को उपाध्यक्ष, भवानी शंकर मीणा को सचिव, नंदाराम यादव को संरक्षक गोमाराम खरबास को मीडिया प्रभारी सहित श्रीकृष्ण यादव बजरंग लाल शर्मा को सदस्य बनाया गया है। प्रदर्शनकर बिजली दरें बढ़ाने का विरोध शिवदासपुरा| ग्रामसावत का वास खेतापुरा, मोहनपुरा, बुहारिया आदि गांवों के सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई ...
Comments